अपना घर

 एक चिडिय़ा के बच्चे चार, 
घर से निकले पंख पसार।
पूरब से पश्चिम को जाते,
उत्तर से दक्षिण को जाते।
घूम-घाम कर घर जब आए,
माता को यह वचन सुनाए।
देख लिया हमने जग सारा,
अपना घर है सबसे प्यारा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें